कोरबा// नाबालिग ने की अपने दोस्त की हत्या…जाने पूरा मामला।

73

कटघोरा के बरपाली गांव निवासी 20 वर्षीय युवक दिनेश बिंझवार अपने नाबालिग दोस्त के साथ कार्तिक पूर्णिमा के दिन पिकनिक मनाना चाहता था। इसके लिए वे दोनों शनिवार की रात जोगनारा ढाबा के पास बिजली खंभे से एंगल चुराने पहुंचे, जहां रेंज पाना से एंगल नहीं खुलने पर वे दूसरी जगह पहुंचे।

पूर्व में देखे गए बिजली टावर के एंगल को दिनेश पहले ही चोरी कर चुका था। इस बात पर उनके बीच विवाद होने लगा। तब दिनेश ने नाबालिग से गाली.गलौच कर उससे मारपीट की। तब गुस्से में आकर नाबालिग ने रेंज पाना से उसपर हमला कर दिया। दिनेश संभल पाता इससे पहले नाबालिग ने उसे जमीन पर गिराकर दोनों हाथ से उसका गला दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई। नाबालिग शव को खींचते हुए टावर के नीचे ले गया और वहां रखकर वापस घर पहुंच गया।