कोरबा// नशे में चूर युवती ने की बदसलूकी: अस्पताल में डॉक्टर से बदतमीजी, सुरक्षाकर्मी का तोड़ा फोन

152

कोरबा।

मेडिकल कालेज अस्पताल में एक युवती ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने अभद्रता की. कर्मचारियों और निजी सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं बख्शा. वीडियो बनाने पर सुरक्षाकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दी.

बताया जा रहा है कि पेट में गैस बनने पर इलाज के लिए युवकों के साथ युवती अस्पताल पहुंची थी. जहां कर्मचारियों के ड्रीप लगाते ही आक्रोशित हो गई. बताया जा रहा युवती नशे में चूर थी.

कोरबा मेडिकल कालेज अस्पताल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे. साथ ही कार्रवाई की मांग करेंगे.