कोरबा नगरीय निकाय चुनाव : कत्ल की रात : आखिरी रात में दांव : प्रत्याशियों के समर्थक 50 के नोटों की गड्डी जुटाने में व्यस्त….

293

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव : कत्ल की रात : आखिरी रात में दांव : प्रत्याशियों के समर्थक 50 के नोटों की गड्डी जुटाने में व्यस्त….


कोरबा।।

नगरीय निकाय चुनाव का आखिरी दिन आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनाव से ठीक पहले मतदान को प्रभावित करने के लिए पैसों के खेल की चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रत्याशियों के समर्थक बैंक से 50 रुपये के नोटों की गड्डी निकालने में जुटे हुए हैं, जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदाताओं को लुभाने की पूरी तैयारी हो रही है।

आज रात हो सकता है ‘खेला’

चुनाव में मेयर पद को लेकर माहौल ठंडा दिख रहा है, लेकिन पार्षद पद के उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है। 11 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में आज रात पैसों के बंटवारे का खेल होने की संभावना जताई जा रही है। सुबह से ही बैंकों में प्रत्याशियों के समर्थकों की हलचल देखी जा रही है। खासकर पीएनबी बैंक से 50 रुपये के नोटों की गड्डियों की थोक निकासी हुई है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रकम मतदाताओं तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जा रही है।

चुनावी रात में नोटों की डील?

स्थानीय सूत्रों की मानें तो, कुछ प्रत्याशियों के समर्थकों ने नई गड्डियां निकालने के लिए बैंकों के चक्कर लगाए हैं। 50 रुपये के नोट इसलिए निकाले जा रहे हैं ताकि छोटी रकम देकर वोटरों को प्रभावित किया जा सके। हालांकि, आचार संहिता के चलते प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है, लेकिन बावजूद इसके, चुनावी समर में गुपचुप लेन-देन की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता।