कोरबा// दोस्तो ने कहा तुम कूद जाओ : हम बचा लेंगे : फिर नहर में बहे युवक का दो दिन बाद मिला शव….

406

दोस्तो ने कहा तुम कूद जाओ : हम बचा लेंगे : फिर नहर में बहे युवक का दो दिन बाद मिला शव….


कोरबा।।


कोरबा के परसाभांठा में नहाने के दौरान एक युवक नहर में डूब गया था, जिसका शव 2 दिन बाद मिला है। बालको थाना क्षेत्र की घटना है। शुक्रवार (27 मार्च) को अविनाश कुमार (17) अपने चार दोस्तों के साथ कोहड़िया स्थित नहर में नहाने गया था।

उसे तैरना नहीं आता था। दोस्तों ने कहा कि वे तैरना जानते हैं और उसे बचा लेंगे। इस भरोसे में अविनाश नहर में कूद गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण वह बह गया था।

शनिवार सुबह मृतक के पिता प्रेम बहादुर अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल के पास तलाश कर रहे थे। उन्होंने नहर में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू चल रहा था

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस और जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम ने तलाश शुरू कर दी थी। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब शव नहीं मिला, तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने परसाभांठा चौक पर चक्काजाम कर दिया।

सीएसईबी चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।