तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार महिला और बच्चे को मारी ठोकर : वीडियो देख दहल जाएगा दिल….
कोरबा।।
शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे महिला और उसका 3 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 9.30 बजे ट्रांसपोर्टनगर के कॉफी हाउस के पास वाली गली में घटी।
महिला अपने बच्चे को स्कूटी पर बिठाकर जा रही थी, तभी पीछे से आई सीजी 12 एवाई 5220 नंबर की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की टक्कर से महिला और बच्चा सड़क पर गिर गए। पास में स्थित दुकानों पर पहुंचे दुकानदारों और कर्मचारियों ने कार चालक और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह पूरी घटना पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने का प्रमाण मिलता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।