कोरबा//तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों का धरना प्रदर्शन… प्रमुखतम तीन मांगो को लेकर…तीन दिवसीय धरना आंदोलन जारी…मांगे पूरी नही होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी

181

कोरबा/कटघोरा।

आज दिनांक 17.04.2023 को कटघोरा वनमंडल के मुख्य गेट के सामने छत्तीसगढ़ लघु वनोपज फड़ मुंशी संघ द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं।

 

बताया गया कि सरकार के घोषणा पत्र में फड़ मुंशियों को हर माह एक हजार रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा।

इसी मांग को लेकर आज तेंदूपत्ता फड़ मुंशि संघ ने धरना दिया हैं। अगर 3 दिवसीय के बाद इस पर बात नही बनती हैं तो संघ के पदाधिकारियों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।