कोरबा// तालाब नहाने गई थी बच्ची : घर आकर बच्चे की चीख- पुकार सुनकर परिजन अस्पताल ले गए : उंसके बाद जो हुआ …पढ़े पूरी खबर

298

तालाब नहाने गई थी बच्ची : घर आकर बच्चे की चीख- पुकार सुनकर परिजन अस्पताल ले गए….

कोरबा।।


तालाब में नहाने के दौरान 4 साल की मासूम बच्ची के गुप्तांग में जोंक घुस गए. घर में बच्चे की चीख पुकार के बाद परिजनों ने उसे कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने गुप्तांग से 3 जोंक निकाले. बच्चे का इलाज जारी है. यह घटना बांगो थाना क्षेत्र के नवापारा की है।


जानकारी के मुताबिक

चार साल की मासूम बच्ची अपनी बड़ी दीदी के साथ घर के पास तालाब में नहाने गई थी. इस दौरान गुप्तांग में जोक घुस गया. नहाकर घर पहुंचने के बाद मासूम चीखपुकार मचाने लगी, फिर उसे कटघोरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां हालात बिगड़ने पर जिला मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया।

डॉक्टरों की टीम ने काफी मशकत के बाद एक के बाद एक तीन जोंक को बाहर निकाला. मासूम की जिला मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है।