कोरबा
जिला में संचालित 05 डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बडमार, जैजरा, खरमोरा, सैला, डोगरतराई में के. जी. 1 में शिक्षा के अधिकार के तहत एवं शासकीय कोटा के रिक्त सीट में प्रवेश दिया जा रहा है। इस हेतु आवेदन संबंधित डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलो में दिनांक 30.06.2023 तक जमा कर सकते है।
शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्रा पात्र होगें एवं शासन कोटा में गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता, मातृ-पितृहीन के छात्र / छात्रा आवेदन के पात्र है। शासन कोटा एवं शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 30.06.2023 शाम 5.00 बजे तक है अन्य शर्तें कार्यालय / नोडल अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। संलग्न :- निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन का प्रारूप।