डी. ए.वी जेंजरा में परफॉर्मेंस इन्हेसमेंट प्रोग्राम का समापन….
कोरबा।।
डी. ए. वी. सी.ए.ई एवं रीजनल ट्रेंनिंग सेंटर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में दो दिवसीय परफॉर्मेंस इन्हेसमेंट प्रोग्राम फेस -2 का आयोजन 26 और 27 दिसंबर को क्षेत्रीय अधिकारी व प्रशिक्षण समन्वयक श्री प्रशांत कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में तथा कोरबा जोन -ई की सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. श्रीमती राज रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन में व सैला के प्राचार्य श्री कुंज बिहारी पांडे , खरमोरा के प्राचार्य श्री हेमंत कुमार मुखर्जी एवं प्रभारी प्राचार्य बड़मार श्री राजू साहू,प्रभारी प्राचार्य भंवर श्री विवेक जायसवाल के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ वैदिक हवन से किया गया। जिसका उद्देश्य कक्षा को रुचिकर बनाना व विद्यार्थीयों को जीवन कौशलों से जोड़ते हुए उनमें चिंतन एवं तर्कशक्ति का विकास करना है। इस कार्यशाला में कोरबा जिले के पाँच विद्यालय (जेंजरा, खरमोरा ,सैला, बडमार, भंवर ) के लगभग 56 शिक्षक,शिक्षिकाएं प्रशिक्षित हुए। जिन्हें प्रशिक्षित करने के लिए डी. ए. वी (सी. ए. ई ) के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर भारती जाटवर (.ई.ई.डी) पूनम जायसवाल व विनीता गढ़वाल ( विज्ञान) श्वेता जायसवाल व शिवेश तिवारी( गणित), श्री गोविंद प्रसाद पांडे (संस्कृत ),अशरफ जहां (हिंदी ),नरेंद्र कुमार देवांगन (नैतिक शिक्षा) के द्वारा प्रशिक्षु को प्रशिक्षित किया गया ।
सभी प्रशिक्षकों ने टेक आवेज में अपने विषयों को कौशलो व वैज्ञानिकता से जोड़ते हुए प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दर्शाया व बच्चों की समझ तक पहुंचाने की कोशिश की। विद्यालय की संथा प्रमुख ने अपने उद्बोधन में सभी प्रशिक्षक व प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला तभी सफल माना जाएगा जब हमारे प्रशिक्षक इसे अपने विद्यालय में क्रियान्वयन एवं 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने की तकनीक को अपनाएंगे । वही खरमोरा के प्राचार्य ने इस प्रशिक्षण को शिक्षण में पूर्ण रूप लागू करने के लिए कहा।
कार्यशाला का समापन ए.आर.ओ द्वारा समस्त प्राचार्य एवं प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह व प्राचार्यो द्वारा प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। अंत में श्रीमती शिवानी शर्मा द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।