कोरबा।
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पाली रेंज के दमिया जंगल में हिरण का शिकार/तस्करी का मामला सामने आया है।
सूचना पर रेंजर की टीम ने धरपकड़ की है। बता दें कि दमिया का जंगल हिरण का रहवास क्षेत्र है। घटना की विस्तृत जानकारी थोड़ी ही देर में।