कोरबा// छुरी में चल रहे अवैध डीजल पेट्रोल यार्ड में छापा…14860 लीटर डीजल पेट्रोल जब्त…

112

कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी मुख्य मार्ग में अवैध रूप से चल रहे डीजल पेट्रोल के कटिंग वाली यार्ड में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए एक टैंक र सहित भारी मात्रा में डीजल पेट्रोल जप्त किया हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दर्री सीएसपी रोबिसंन गुड़िया कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ,टी आई तेज प्रताप टीआई चमन लाल सिन्हा पूरे टीम सहित अवैध तरीके से चल रहे डीजल पेट्रोल के कार्य कारोबारी पर कारवाई की है। साथ ही एक टैंकर सहित 14860 लीटर डीजल पेट्रोल जप्त किया गया है।