कोरबा// छत्तीसगढ़ संविदा व ग्रामीण मजदूर संघ बैनर तले : मानिकपुर खादन में 27 से प्रस्तावित अनिश्चितत कालीन हड़ताल स्थगित…

201

कोरबा।।

मानिकपुर खादन में 27-07-2024 होने वाली अनिश्चित कालीन हड़ताल को अपर्याय समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। नये प्रारूप तैयार कर किया-जाएगा अनिश्चितत कालीन हड़ताल।


छत्तीसगढ़ संविदा -ग्रामीण मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले होगा आंदोलन-

मानिकपुर खदान में मिट्टी उत्खनन का कार्य निजी कम्पनी कलिंगा को दिया गया है, जहां पर स्थानीय ड्रायवरों को कार्य से छोटा-छोटा गलती बताकर कार्य से बिठाया जा रहा है, एवं बाहरी राज्यों से ड्रायवर भर्ती कराकर कार्य में लिया जा रहा है. जिस कारणवश स्थानीय ड्रायवरों में रोष व्याप्त है, इसलिए श्रीमान् कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि स्थानीय ड्रायवरों से किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए कलिंगा कम्पनी को आदेश जारी करते हुए जितने भी स्थानीय ड्रायवरों के कार्य से बिठाया गया है. तत्काल कार्य में रखने के लिए आदेश जारी करें, एवं आगे किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न हो इसलिए शासन प्रशासन को इस लेटर के माध्यम से अवगत कराना चाहते है, कि आने वाला दिनांक 27.07.2024 को अनिश्चित कालीन हड़ताल करके सम्पूर्ण कलिंगा कंपनी को बंद कराया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कलिंगा कम्पनी की होंगी। जिसे आज दिनांक 26.07.2024 को विज्ञप्ति जारी करते हुए संघ ने अपर्याय समय के लिए स्थगित कर दिया है।