कोरबा// खिकराम उराँव ने की अपने स्वामित्व भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत : कलेक्टर से लगाई गुहार : जांच के आदेश

370

खिकराम उराँव ने की अपने स्वामित्व भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत : कलेक्टर से लगाई गुहार : जांच के आदेश…

कोरबा।।

खिकराम उराँव ने बताया कि उसकी स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि खसरा नंबर 848 में पुनः किसी अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कब्जा किये जाने के संबंध शिकायत दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

प्राथी ने बताया कि मेरे एवं अन्य खातेदारों के शामिलात खाते की भूमि ग्राम-दादर, तिवारी फार्म हाउस के आगे, हनुमान मंदिर से लगी हुई भूमि खसरा नंबर 848 रकबा 0.400 एकड़ में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बलात कब्जा किया जा रहा है. जिस संबंध में मेरे द्वारा तहसीलदार कोरबा एवं कलेक्टर महोदय कोरबा के समक्ष जनदर्शन में सीमांकन किये जाने हेतु आवेदन किया गया था जिस संबंध में तहसीलदार कोरबा द्वारा सीमांकन किये जाने हेतु ज्ञापन जारी किया गया था।

सीमांकन कार्य के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सीमांकन कार्य के दौरान विवाद उत्पन्न किया गया, जिस कारण आज दिनांक तक सीमांकन कार्य लंबित है। आज दिनांक को मैं अपने भूमि के पास गया हुआ था देखा कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरी उक्त भूमि में गढ्‌ढ़ा खोद रहे हैं एवं निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, मेरे द्वारा मना किये जाने पर उक्त व्यक्तियों के द्वारा वाद विवाद कर गाली-गलौच करते हुए जाओ जहां जाना है कहते हुए मुझे धक्का मारकर मौका स्थल से भगा दिया।

महोदय, मेरे स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि को पूर्व में कोरबा के एक व्यक्ति जवाहर अग्रवाल के द्वारा उक्त भूमि संबंधी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने नाम पर करा लिया गया था जिस पर शिकायत उपरांत कार्यवाहीं किये जाने पर उसे दोषी पाया गया है उसे 07 साल का कारावास की सजा सुनाई गई है एवं कलेक्टर कोरबा के द्वारा उक्त भूमि को मेरे पिता के नाम पर स्वामित्व सौंप दिया गया था वर्तमान में पुनः मेरे उक्त पैतृक भूमि को किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया जा रहा है

महोदय, में आदिवासी गरीब व्यक्ति हूं एवं उक्त पैतृक भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि मेरे पास नहीं है उसे भी उक्त अज्ञात अपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिये जाने से में भूमिहीन हो जाऊंगा।

निवेदन है कि मेरे उपरोक्त आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य रोके जाने हेतु संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें।

जिस पर कलेक्टर महोदय ने संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए है।