कोरबा// खदान में चला चाकू,कोयला के लिए लड़ाई

41

कोरबा।।

एसईसीएल की दीपका परियोजना के खदान में आज सुबह चाकू लहराने, धमकाने और चलाने की घटना हो गई। यहां कोयला साइडिंग पर ज्यादा कोयला लदान करने के लिए यह घटनाक्रम हुआ। बताया जा रहा है कि तीवरता ट्रांसपोर्ट कंपनी कि यहां अनेक ट्रकें यहां संचालित हो रही है। स्थानीय स्तर पर भी कुछ लोग कोयला परिवहन के लिए ट्रक लगाए हुए हैं।

ज्यादा संख्या में ट्रक/मालवाहन संचालन होने के कारण तिवरता ग्रुप को ज्यादा कोयले की जरूरत पड़ती है और अपनी ट्रकों को पहले लोड करवाने को लेकर यहां विवाद बढ़ा। बताया जा रहा है कि तिवरता कंपनी के एक कर्मचारी ने चाकू निकालकर लहराया और चलाया। एक स्थानीय युवक इसमें जख्मी हुआ है।