कोरबा – बीते कुछ वर्षों में जिले के कुख्यात डकैत राजा खान का नाम कोरबा CSEB प्लांट से स्क्रेब चोरी में आया,जिसके बाद CSEB चौकी पुलिस राजा खान की पतासाजी कर रही थी, जिसे बुधवार की देर शाम पकड़ भी लिया गया था,और अगले दिन न्यायालय पेश करना था, इसी दरमियानी रात तकरीबन 2 से 2.30 बजे वह CSEB चौकी से फरार हो गया। जिसकी खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी कुख्यात डकैत राजा खान की सरगर्मी से पातासाजी कर रही है।