Qन्यूज़ 24:-सिटी कोतवाली की पुलिस चौकी रामपुर के नकटीखार, उरगा थाना के भैसमा और करतला,थाना के करतला में अवैध कोयला डिपो के संचालन की खबर है।
ये तीनों अवैध कोल्टा डियो एक ही व्यक्ति के बताये जा रहे हैं। इन तीनों कोयला डिपो को किसका संरक्षण प्राप्त है, यह तो नहीं पता, लेकिन बिना किसी संरक्षण के इनका संचालन नहीं हो सकता इसमें कोई दो राय नहीं। देखना होगा सम्बंधित विभाग द्वारा क्या कदम उठाये जाते हैं।