कोरबा// काम पूरा होने के चार महीने बाद भी ठेकेदारों को भुगतान नही : अधीक्षण अभियंता से की गई शिकायत…पढ़े पूरी खबर

150

काम पूरा होने के चार महीने बाद भी ठेकेदारों को भुगतान नही : अधीक्षण अभियंता से की गई शिकायत.

कोरबा।।

आज दिनांक 27-06-24 को ठेकेदार संघ द्वारा अधीक्षण अभियंता श्री सिदार सीएसपीडीसीएल से मुलाकात की गई।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष सहजादा ने बताया की ठेकेदारों द्वारा कार्य पूरा करने के बाद भी आज चार माह उपरांत भी ठेकेदारों के बिल का भुगतान नही होने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सालों से किये कार्यो मे काटा गया एसडी बिल कई सालों से भुगतान का न होना ठेकेदारों के लिए जटिल समस्या बना हुआ है। अधूरे व नये कार्यो के लिए सामान की पूर्ति के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।

अधीक्षण अभियंता श्री सिदार ने कहा-

ठेकेदारों के समस्यओं से रुबरु के बाद श्री सिदार ने ठेकेदारों को बिल संबधी समस्यों के साथ सालाना मिलने वाली एसडी की राशि का जल्द से जल्द निराकरण के लिए आस्वस्त किया। तथा कार्य मे कसावट लाने ए.ई व जे.ई को ठेकेदारों के साथ आपसी सामंजस्य बना कर कार्य करने को निर्देशित किया ।