कोरबा// कल आ रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट… 2 दिन में 2 संसदीय क्षेत्रों का करेंगे दौरा

76

रायपुर।।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पालयल कल आ रहे हैं। पायलट यहां दो दिन रहेंगे। इस दौरान दो संसदीय क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार पायलट कल दिल्ली से सीधे रायगढ़ जाएंगे। पायलट दिल्ली से नियमित विमान से सीधे झारसुगुड़ा (ओडिशा) पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से दोपहर बाद रायगढ़ पहुंचेंगे। जहां साढ़े 4 बजे कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। रायगढ़ की बैठक में बाद पायलट शाम साढ़े 5 बजे सक्ती पहुंचेंगे और वहां बैठक होगी। रात साढ़े 8 बजे पायलट प्रदेश के बाकी नेताओं के साथ कोरबा जाएंगे। वहां भी बैठक होगी। पायलट रात्रि विश्राम कोरबा में ही करेंगे।

अगले दिन 3 फरवरी को पायलट का काफिला सुबह 10 बजे कोरबा से अंबिकापुर के लिए रवाना होगा। अंबिकापुर में दोपहर 1 बजे मिटिंग होगी। इस बैठक के बाद पायलट और बाकी नेता शाम तक रायपुर लौटेंगे। पायलट 4 फरवरी की सुबह नियमित विमान से दिल्ली लौट जांएगे।