कोरबा// कलेक्टर श्री झा ने जिले वासियों को नववर्ष की दी बधाई …व शासन के नियम शर्तों को पालन करने का दिए निर्देश

24

कोरबा।

आने वाला नया साल कोरबा के लिए खुशहाली लेकर आए । विकास को आने वाले वर्ष में गति प्रदान हो । विश्व कोरोना की काली छाया से बच जाए । यह सभी बात कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने जिले वासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा । जिलाधीश ने लोगों से अपील की है कि शासन द्वारा निर्धारित नियम शर्तों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाए। साथ ही सड़क पर हुड़दंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।