कोरबा : कबाड़ चोरी कर ले जाते ,चोर पकड़ाये : पिकअप वाहन के साथ कबाड़ जब्त

28

अवैध कबाड़ का परिवाहन करते आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही रात्रि गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना मिला के पिकअप क्रमांक सीजी 12 AX 7745 में एसईसीएल खदान राजगामार से चोरी का लोहे का कबाड़ पिकअप में ले जाने वाले हैं की सूचना को तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर अतिरिक्त पुलिस अभिषेक वर्मा (रापुसे) ,नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी (रापुसे) के पर्यवेक्षण में तत्तकाल कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी बालको मनीष नागर एवं चौकी रजगामार प्रभारी सुरेश कुमार जोगी आरक्षक 738 टंकेश पटेल ,60 सुंदर कवर एवम गवाहों के साथ रजगामार बस्ती में नाकाबंदी करने पर कुछ समय बाद पिकअप क्रमांक cg12 AX 7745 खदान की ओर से रजगामार बस्ती होते जांगले के रास्ते जाने वाले थे जिसे काफ़ी मसक्कत के बाद पिकअप सहित उपरोक्त सवार ब्यक्तियों को पकड़ा गया और पिकअप का तलाशी लेने पर उक्त लोहे का सामान मिला जिनसे पूछताछ करने पर secl रजगामार खदान से चोरी कर गैस कटर से काटकर लाना बताया विधिवत कार्यवाही कर जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर भेज गया है।