डी ए वी जेंजरा के कार्नीवाल फेस्टिवल में तारे ज़मीन पर
कोरबा-कटघोरा।।
डी.ए.वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में कार्निवल थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व फूड स्टॉल का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य के साथ हुआ ।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राज रेखा शुक्ला ने डी ए वी के एल्युमीनि की उपलब्धियों व ब्रांड के बारे में बताते हुए कहा कि जिस प्रकार सूर्य की रोशनी से पूरा संसार नवजीवन प्राप्त करता है ठीक उसी प्रकार डी ए वी जेंजरा रूपी सूरज की रोशनी ने यहाँ के छात्र छात्राओं को डॉक्टर, इंजीनियर रिपोर्टर, केमिस्ट व अन्य फील्ड की पढ़ाई के पथ पर आलोकित कर रहा है ।
कार्यक्रम के अगले चरण में कक्षा एल के जी से दूसरी तक के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से ज्वलंत समस्याओं जैसे बिजली बचाओ एवं मोबाइल जागरूकता से स्मार्ट टेबलेट नहीं स्मार्ट बच्चे बनने को स्किट के द्वारा दर्शाया,तो वही ओलंपिक खेलों में भारत को प्राप्त पदक एवं जेंजरा के नेशनल प्लेयर्स से प्रेरित होकर हमारे स्कूल के नन्हे बच्चों ने विभिन्न खेलों को प्रदर्शित किया l साथ ही डी ए वी जेंजरा की आन बान और शान भारत की संस्कृति व धरोहर योग व आर्य समाज की प्रस्तुति,शेर की दहाड़ की तरह पूरे विद्यालय प्रांगण में गुंजयमान रहा ।
कार्निवल थीम पर आधारित उडी उडी नृत्य ने रोम तथा टिनी टॉयज ने गोवा की सैर करते हुए पूरे उत्सव में आकर्षण का केंद्र बना रहा,वही ताजे फूलों की पंखुड़ियां की तरह नन्हे टिमटिमाते सितारो का ज़मीं न्यू ईयर व क्रिसमिस का अनूठा प्रदर्शन सभी अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक दुबे,श्रीमती नीलिमा दुबे,श्री शिव शंकर जायसवाल,श्रीमती रिज़वाना अली,डी ए वी भाँवर व बड़मार के प्रभारी श्री विवेक जायसवाल एवं श्री राजू साहू एवं कटघोरा नगर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिती ने कार्यक्रम को सफल बनाया।