आदर्श विद्या मंदिर, कटघोरा में दो दिवसीय आयोजन संपन्न
कोरबा-कटघोरा।।
आदर्श विद्या मंदिर, कटघोरा में आयोजित दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम ने अद्वितीय उत्साह और रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रथम दिवस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विज्ञान के विभिन्न मॉडल और प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। द्वितीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों के सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी पब्लिक स्कूल, जेंजरा की प्राचार्या डॉ. राज रेखा शुक्ला ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों ने विविध वेशभूषाओं में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री रतन मित्तल ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का बहुआयामी विकास होता है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरोज मिश्रा और समस्त शिक्षकों के योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पालक गण की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।
विद्यालय परिवार इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार प्रकट करता है।