कोरबा।।
कटघोरा/ छुरी।।
छत्तीसगढ़ स्टेट पा डि कं. रायपुर के आदेशानुसार आमजन एवं नागरिकों की सुविधा के लिए नवसृजित वितरण केंद्र छुरी का शुभारंभ आज दिनाँक 10.12.2022 दिन शनिवार को किया गया।
जिसका शुभारंभ माननीय विधायक श्री पुरषोत्तम कंवर के करकमलों द्वारा श्री मति नीलम अशोक देवांगन नगर अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, पार्षद गणों के एवं नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ ।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री राजेश चौहान ने आगंतुकों को जानकारी दी कि इससे छुरी नगर सहित आसपास के 32 ग्राम लाभान्वित हो रहे हैं इस छ. स्टेट पा डि कं. कटघोरा संभाग के नवीन वितरण केंद्र छुरी में बिजली बिल भुगतान,शिकायत दर्ज करने, एवं नवीन कनेक्शन,लाईनो के रखरखाव एवं शिकायत दूर करने वाहन सुविधा सहित उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित निराकरण होगा .
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री पुरषोत्तम कंवर ने इसे विधानसभा क्षेत्र का एवं नगर का गौरव कहा एवं इस भगीरथ प्रयास के लिए श्री पी एल सिदार अधीक्षण अभियंता एवं श्री राजेश चौहान को बधाई दी