कोरबा// इंस्टाग्राम पर दी धमकी- अब तो तू मरी, फिर पगलाए प्रेमी ने युवती के गले पर चलाया चाकू…

60

कोरबा।

एक तरफा प्रेम में पागल युवक चंद्रेश कंवर ने मड़ाई मेला देखने जा रहे युवती के गले पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरबा जिले के उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत तूमान गांव में यह घटना हुई। बताया गया कि घटना से पहले आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर युवती को धमकी दी थी और लिखा था कि अब तो तु मरी।