कोरबा।।
श्री राम के जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर की 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। इससे पहले अयोध्या सहित देश भर में अनेक अनुष्ठान किये जा रहे हैं। अलग-अलग तरह से सनातन धर्म के लोग इस कार्य में अपनी भूमिका दर्ज कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कोरबा नगर से 9 युवाओं ने मुड़ापार हनुमान मंदिर से लगभग 640 किलोमीटर पदयात्रा कर 17 दिन बाद अयोध्या राम लाल के मंदिर पहुंचेंगे।
इस समूह में नवीन जायसवाल, राजेंद्र राजपूत, सुंदर गुप्ता, सुरजीत खत्री, लक्ष्मी नारायण साहू, तिलेश्वर दुबे, मनोहर गुप्ता, खिलावन दास शामिल हैं। अयोध्या जाने से पहले मुड़ापार हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा अर्चना की गई,। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह एवं भाजपा युवा नेता नरेंद्र देवांगन, लक्ष्मण श्रीवास और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद एवं अन्य संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । गाजे बाजे के साथ श्री राम का जयघोष कर पदयात्रा आरंभ की गई।