कोरबा// आधी रात होटल में युवती पर हमला : बेल्ट, गिलास और मुक्कों से पीटा : विवाद आपसी रंजिश या कुछ और…? पढ़े पूरे खबर

490

आधी रात होटल में युवती पर हमला : बेल्ट, गिलास और मुक्कों से पीटा : विवाद आपसी रंजिश या कुछ और…?


कोरबा।।

शहर के निहारिका स्थित विनायक रिजेंसी होटल में आधी रात एक चौंकाने वाली घटना घटी। होटल में अपनी सहेली के साथ पहुंची एक युवती पर चार बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया। बेल्ट, कांच के गिलास और हाथ-मुक्कों से की गई इस पिटाई में युवती के सिर पर गंभीर चोट आई है। वारदात के बाद पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां एमएलसी कराने के बाद वह घर चली गई।

इस पूरे मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है, लेकिन हमलावरों की पहचान अभी तक उजागर नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन इस घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

आधी रात होटल में क्या कर रही थी युवती?

घटना रात के करीब 1 बजे की बताई जा रही है। सवाल उठता है कि युवती इतनी रात को होटल में क्या कर रही थी? वहीं, जिस विनायक रिजेंसी होटल में वह खाना खाने की बात कह रही है, वहां का किचन लंबे समय से बंद पड़ा है। ऐसे में यह मामला और भी संदेहास्पद हो जाता है।

आपसी विवाद या साजिश?

प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है, लेकिन असली वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। युवती को निशाना बनाकर हमला करने वाले चारों युवकों का मकसद क्या था, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच के दौरान होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।

शहर में बढ़ते अपराध, पुलिस पर सवाल…?

इस घटना ने शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की वारदातें होना आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करता है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सवाल यह भी है कि कोरबा में अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए कि होटल में घुसकर खुलेआम मारपीट कर फरार हो जाते हैं?