कोरबा-कटघोरा//आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन*

44

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

कोरबा-कटघोरा।।


आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सरोज मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री रतन मित्तल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम श्री रोहित सिंग राजपूत, टीआई श्री डी.एन. तिवारी, और सब-इंस्पेक्टर श्री आर. सिंग ने अपनी उपस्थिति से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इन विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए उनकी रचनात्मकता की सराहना की।

प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न विषयों पर अपने प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। इसमें बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट, और मैगजीन का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहे। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

प्राचार्या डॉ. सरोज मिश्रा ने सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक और बौद्धिक क्षमता को निखारने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों ने विद्यालय परिवार को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा।