कोरबा।। आंख में धूल झोंका,फिर 4-5 लोगों किया यह काम

25

एक ग्रामीण को पहले हाथ दिखाकर रुकवाया और ग्रामीण के रुकते ही उसकी आंख में धूल झोंक दिया। इसके साथ ही अज्ञात लोगों ने जान की धमकी देकर ग्रामीण को बुरी तरह मारा और पीटा। मामले में पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मामला करतला थानांतर्गत ग्राम नवापारा मार्ग का है। ग्राम नवाडीह निवासी धनीराम पटेल पिता स्व. बाल कुमार 40 वर्ष 28 नवंबर को देर शाम करीब 7.30 बजे मोटरसायकल क्र. सीजी 12 एएल 4966 पर सवार होकर बेलभांठा से ग्राम नवाडीह जा रहा था। ग्राम नवापारा से पहले सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था जिसने धनीराम को रुकवाया और बाइक रोकते ही अपने हाथ में रखे धूल मिट्टी को आंख में झोंक दिया। धनी राम को कुछ समय के लिए दिखना बंद हो गया और उसी वक्त वहां पहुंचे अज्ञात 4-5 लोगों ने मिलकर डंडा से मारपीट किया। आरोपियों के द्वारा जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान धनीराम का मोबाइल कहीं पर गिर गया जिसमें सिम लगा है। चोटिल धनीराम की रिपोर्ट पर करतला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323,34, 341, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दी है।