किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले अभूतपूर्व फैसले लेने के लिए PM मोदी का आभार…मो. न्याज नूर आरबी

62

कोरबा।।

मो. न्याज नूर आरबी जिला भाजपा सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल 2023-24 के बैठक उपरांत किसानों के उत्पादक पर भारी वृद्धि की गई हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा है। मंत्रिमंडल बैठक में लिये गये अनेक फैसले जैसे मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे अधिक 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, ज्वार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है। जिसकी जानकारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दी है।
सरकार के इस फैसले से सूरजमुखी, धान और कपास, मूंगफली और सोयाबीन उगाने वाले किसानों को भी फायदा पहुंचेगा।

कैबिनेट ने धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर वर्ष 2023-24 के लिए 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।किसानो के हित में सदैव मज़बूती से कदम उठाने वाली केंद्र की मोदी सरकार को इस निर्णय के बाद सभी किसानो में हर्ष का माहौल है वही किसानो की आमदानी को दुगनी करने के क्षेत्र में एक सार्थक पहल साबित होगा एमएसपी के बढ़ौतरी पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व सभी केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल, केंद्रीय कृषि व कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत केंद्र सरकार को मो. न्याज नूर आरबी ने सहकारिता प्रकोष्ठ की ओर से धन्यवाद, साधुवाद, आभार प्रेषित किया है।