कटघोरा विधायक श्री कंवर ग्राम पंचायत मुढ़ाली के दशहरा कार्यक्रम में हुए शामिल

35

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ाली में नव युवा दुर्गा समिति द्वारा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा राम लक्ष्मण व हनुमन बनकर रावण का वध कर अग्नि से जलाया गया
आयोजन में मुख्य अतिथि मध्य. क्षेत्र. आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व कटघोरा विधायक श्री पुरुषोत्तम कंवर जी रहे इस दौरान इंद्रपाल सिंह, रमेश अहीर, श्रीमती सुक्रिता बाई(सरपंच)श्रवण कश्यप, रामेश्वर मरकम, विदया राठौर, दामोदर राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, लखन लाल राठौर, शिव राठौर, नरोत्तम प्रसाद, सनद राठौर, अमर गांधी, विष्णु राठौर, सुखमदन, देवीशंकर साहू, माधोराठौर, मनीराम कश्यप, कमल कंत, सरजु कश्यप, विकी राठौर एवं समस्त ग्राम वाशी उपस्थित रहे