कटघोरा पहुँचे डिप्टी सीएम का…युवा कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत…

89

कोरबा।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का कटघोरा पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री श्री फरीद खान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

 

डिप्टी सीएम का स्वागत करते महामंत्री फरीद खान

सिंहदेव आज अंबिकापुर से रायपुर जा रहे थे और इस दौरान कुछ समय के लिए कटघोरा में रुके। यहां डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जय-वीरू का जुमला पुराना हो गया है और अब काका-बाबा का नया नारा शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वे बेहतर निर्वहन करेंगे। सीएम के पद को लेकर कहा कि इस पर पहला अधिकार कप्तान का होता है।