कटघोरा// नगर पालिका की कमान सम्भालते ही एक्शन मोड़ में आये राज जायसवाल…

136

नगर पालिका की कमान सम्भालते ही एक्शन मोड़ में आये राज जायसवाल…


कटघोरा।।

पेयजल की समस्या को लेकर भड़के नगर पालिका अध्यक्ष राज जायसवाल नगर पालिका के सभागार में आपातकालीन बैठक कटघोरा शहर में किसी प्रकार की पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए।

जल प्रदान करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सीधा निर्देश दिया कि पानी के विषय में मुझे किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही बरती नही जाएगी।