कटघोरा नगर के दशहरा उत्सव के आयोजन में महिला कलाकारो पर पैसा लुटाये : प्रशानिक पद पर रहते हुए ऐसा कृत्य : पटवारी का डांस आकर्षण का केंद्र बना पढ़े पूरी खबर

62

दशहरा पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हो कर अब लोगों के जेहन से बिसरने लगे हैं लेकिन इन सांस्कृतिक आयोजनों में कुछ लोगों के द्वारा की गई हरकत चर्चा का विषय अभी भी बने हुए हैं। इनके वीडियो और फोटो देखकर लोग मजा तो ले ही रहे हैं साथ ही यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासनिक अधिकारी हो या राजनीतिक दल से जुड़े लोग, उनको इस तरह से चरित्र प्रदर्शित करना चाहिए।


पिछले दिनों एक कार्यक्रम में भाजपा पार्षद के द्वारा लुटाए जा रहे पैसे को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा तो अभी विगत दिनों हुए एक आयोजन में लोक मंच के कार्यक्रम के दौरान पटवारी के द्वारा न सिर्फ कमरिया करे लपालप और भोजपुरी के द्विअर्थी गानों पर जमकर अपने कमर लचकाये गए बल्कि नृत्यांगना के ऊपर रुपए भी लुटाए गए। एक हाथ में रुपए रखकर दूसरे हाथ से लुटाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। लुटाए गए रुपये क्या उनके वेतन के थे..? आखिर इस तरह का चरित्र कितना उचित है जब राज्य की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अधिकारियों को उनके कार्यशैली में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रही है। वैसे बता दें कि इस मामले में अभी तक विभागीय तौर पर कोई कार्यवाही पटवारी महोदय के विरुद्ध नहीं हुई है।

कटघोरा नगर के दशहरा उत्सव में एक इलाके के पटवारी का डांस आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान वे सहज थे या असहज यह तो वही बता सकते हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने स्टेज पर चढ़कर नाच-गाना किया, उससे इतना तो स्पष्ट है कि वह सामान्य हालातों में नहीं थे। एक शासकीय सेवक के सार्वजनिक जगह पर आचरण सदाचार पूर्ण होने चाहिए, कदाचारपूर्ण नहीं। कार्यक्रम का आनंद ले रहे एक शख्स ने पटवारी का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कटघोरा तहसील क्षेत्र के एक हल्का में पदस्थ इस पटवारी का नाम जयवर्धन तंवर बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पटवारी जयवर्धन बालक हाई स्कूल मैदान में आयोजन स्थल पर पहुंचा और फिर महिला कलाकारों को इशारे करते हुए मुँह में नोट दबाये सीधे स्टेज पर जा चढ़ा। क़रीब घंटे भर उसने अलग-अलग कलाकारों के साथ ठुमके लगाए और उन पर नोटों की बारिश की।