घटनास्थल से हत्यारे हुए फरार जांच में जुटी पुलिस, नहीं मिला कोई सुराग
जांजगीर चाम्पा।।
बीती मध्य रात्रि को ग्राम खिसोरा पंतोरा मार्ग के बीच किसी अज्ञात व्यक्तियों ने एक ऑटो चालक की हत्या कर दी है। ऑटो चालक का ऑटो रास्ते पर पलटा हुआ है। ऑटो चालक का शव रास्ते पर ही पड़ा हुआ है। सीमेंट गिट्टी के मिश्रण से बना हुआ पत्थर के रूप का आकार व भारी भरकम पत्थर से ऑटो चालक के सिर को कुचला गया है। मृतक का पहचान कर पाना मुश्किल है। मृतक की पुष्टि ऑटो चालक के रूप में की जा रही है। मृतक ने पीली शर्ट और काले कलर का पेंट पहना हुआ है। गिट्टी और सीमेंट से बना हुआ पत्थर खून से लाल है और मृतक के शव के पास पड़ा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारे ने मृतक के सिर पर तीन-चार बार वार किया है। जिससे कि मृतक के चेहरे का पहचान कर पाना मुश्किल है। घटनास्थल पर मृतक की हत्या किए जाने पर उसे जगह खून से लाल हो गई है।
बता दें कि रिपोर्टिंग के दौरान खिसौरा पंतोरा मार्ग के बीच आज एक ऑटो चालक की दर्दनाक हत्या कर दी गई है। ऑटो चालक का वाहन क्रमांक CG 10 AE 9477 हैं। हत्यारो ने बड़े ही फिल्मी अंदाज से ऑटो चालक की हत्या की है। पत्थर से वार किए जाने पर ऑटो चालक का चेहरा को पूरी तरह से कुचल दिया गया है जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वही संदेश जताई जा रही है कि दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ऑटो चालक की हत्या की गई है। अज्ञात हत्यारों ने किसी अज्ञात कारणों से ऑटो चालक हत्या करके फरार हैं वहीं सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव की विवेचना करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक मृतक का लाश रास्ते पर ही पड़ी हुई है।