आरकेटीसी दफ्तर में चली गोली…

62

कोरबा
शहर के हृदय स्थल ट्रांसपोर्टनगर में एक प्रमुख कोल व्यवसायी के दफ्तर में गोलीकांड की घटना घटित हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहिया वाहन में सवार दो युवक दफ्तर के मुख्य द्वार को लांघकर पूछताछ टेबल में बैठी युवती के सामने एक पर्चा को फेंककर वापस लौटे और दफ्तर के बाहर खड़े होकर दफ्तर के मुख्य द्वार में गोली चलाकर फरार हो गए।



गोलीकांठ की घटना से मुख्य द्वार में लगे शीशे के दरवाजें का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि सीसीटीवी में एक वाहन चालक को भागते देखा गया है। पुलिस इसी के आधार पर जिले में नाकाबंदी कर जांच कर रही है।