महापौर क्रिकेट कप स्पर्धा का शुभारंभ,राजस्व मंत्री बोले- खेल सुविधाओं लेकर हुए अनेकों काम

16

कोरबा।

ओपन ऑडिटोरियम घंटाघर में आयोजित महापौर क्रिकेट कप स्पर्धा का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व सांसद ज्योत्सना महंत ने शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि खेल सुविधाओं को लेकर अनेक काम हुए हैं। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। निगम के 23 साल के इतिहास में इस तरह का यह पहला आयोजन है। इंदिरा स्टेडियम मैदान अपने समय का प्रदेश में पहला विशाल स्टेडियम था। समय के साथ यहां अब विभिन्न खेलों की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद, विशिष्ट अतिथि निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, डॉ. जयपाल सिंह, सुरेश अग्रवाल, कुसुम द्विवेदी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, अमरजीत सिंह सहित अन्य एमआईसी सदस्य, वार्डो के पार्षद व एल्डरमेन रहे। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हार-जीत से ऊपर खेल भावना को रखें। यह एक बेहतर खिलाड़ी की निशानी है। हर खिलाड़ी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करता है, यह बहुत ही अच्छा आयोजन है। इस आयोजन से युवाओं में छुपी प्रतिभा को आगे लाया जा सकता है। यहां बताना होगा कि महापौर क्रिकेट प्रतियोगिता में 80 टीमें हिस्सा ले रही है। 67 वार्ड पार्षदों की 67 टीमें, एल्डरमेन की 12 टीमें व एक कमिश्नर इलेवन टीम भी शामिल है। कौन सी वार्ड की टीम किस वार्ड से खेलेगी इसके लिए 4 पूल बनाए गए हैं। लाटरी से सभी 80 टीमों को इन 4 पूलों में विभाजित किया गया है।