डी. ए. वी. जेंजरा मे मनाई गई महर्षि दयानन्द जी की 200वीं जन्म जयंती

115

कोरबा-कटघोरा।।

डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा मे महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वी जन्म जयंती को श्रद्धा पूर्वक मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला द्वारा ओम का ध्वजारोहण कर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया l

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य वैदिक हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l विद्यालय के नन्हे किलकारियों के द्वारा दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर आधारित घटना को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

छात्र-छात्राओं ने महर्षि दयानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालाl छात्रों के द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति ने पूरे विद्यालय के वातावरण को वेदमयी कर दिया l बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्या ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के ध्येय वाक्य “वेदों की ओर लौटो”को याद दिलाते हुए वेदों मे उल्लेखित ज्ञान व सत्य के मार्ग का अनुसरण करने को कहाl उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आधुनिकता को हमें अवश्य अपनाना चाहिए किंतु,अपने संस्कारों व वेदों में उल्लेखित सत्य के मार्ग पर,वेदों की संस्कृति को हमें नहीं भूलना चाहिए l अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l