छत्तीसगढ़// 6 IAS अधिकारियों को मिलेगा नए वर्ष का तोहफा

54

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद हो जाएंगे पदोन्नत

पूर्व में निभा चुके है अनेक महत्वपूर्ण दायित्व

2007 बैच के 6 IAS बनेंगे सचिव



रायपुर।

छत्तीसगढ़ के 2007 बैच के आईएएस अधिकारियों को जल्द ही न्यू ईयर गिफ्ट मिलने वाला है। वे प्रमोट होकर सिकरेट्री बनेंगे। पता चला है, पिछले महीने से जीएडी में उनके प्रमोशन का प्रॉसेज चालू है। चूकि, पोस्ट भी है, इसलिए डीओपीटी को भी कोई एतराज नही होगा। जाहिर है, सिकरेट्री प्रमोशन के लिए डीपीसी नहीं होती। राज्य सरकार के स्तर पर प्रमोशन हो जाता है।
हालांकि, इस बैच में सात आईएएस हैं। शम्मी आबिदी, केसी देव सेनापति, बसवराजू एस., हिमशिखर गुप्ता, मोहम्मद कैसर हक, यशवंत कुमार और जनकराम पाठक। इनमें से पाठक को छोड़ सभी रेगुलर रिकूट्ड आईएएस हैं। पाठक के खिलाफ जांजगीर कलेक्टर रहते 2020 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। लिहाजा, उनका प्रमोशन अटक जाएगा। जीएडी के अधिकारियों का कहना है, करप्शन, पास्को और रेप केस में डीओपीटी का साफ निर्देश है कि प्रमोशन नहीं होगा। प्रमोशन के पहले जीएडी सनिष्ठा प्रमाण पत्र प्रदान करता है। जिन अधिकारियों के खिलाफ इन तीन मामलों में केस रजिस्टर्ड होता है, उन्हें सनिष्ठा प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता।
बहरहाल, सिकरेट्री प्रमोट होने वाले छह आईएएस अधिकारियों में से केसी देव सेनापति और बसव राजू डेपुटेशन पर हैं। सेनापति का सेंट्रल डेपुटेशन है मगर पोस्टिंग डायरेक्टर जनगणना के तौर पर रायपुर में ही है। बसव जरूर होम कैडर कर्नाटक में पोस्टेड हैं। बाकी जो फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं, उनमें से शम्मी आबिदी डायरेक्टर ट्राईबल, हिमशिखर गुप्ता स्पेशल सिकरेट्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता और वाणिज्यिक कर, मोहम्मद कैसर हक मनरेगा आयुक्त और यशवंत कुमार रायपुर डिवीजनल कमिश्नर हैं। छह आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद छत्तीसगढ़ में सचिवों की संख्या और बढ़ जाएगी। जीएडी सूत्रों का कहना है, 2007 बैच के आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की फाइल तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमोदन के बाद वे पदोन्नत हो जाएंगे। ये सभी आईएएस कई जिलों के कलेक्टर रहने के अलावा कई अहम दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।