सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना।
मध्य प्रदेश के दमोह से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने दो बेटियों के साथ फांसी लगा ली। जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की जटाशंकर कॉलोनी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपनी मासूम दो बेटियों के साथ फांसी के फंदे में झूल गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मायके वालों का आरोप है कि दमाद उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था, जिससे उसने यह कमद उठाया है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस परिजनों का बयान ले रही है।