क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है उनके दुख दर्द का ख्याल रखना और क्षेत्र का समुचित विकास करना मेरा संकल्प – राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

21

कोरबा।

क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है उनके दुख दर्द का ख्याल रखना और क्षेत्र का समुचित विकास करना मेरा संकल्प है, साडा कार्यकाल से लेकर अब तक के राजनीतिक जीवन में मैंने क्षेत्र की जनता के मनसा अनुरूप विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया और जनता को सुविधाएं दी, राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को दरकिनार कर मैंने सभी को अपना माना और यही सोच लेकर आगे भी कार्य करूंगा



उक्त बातें प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में पत्रकारों से कहीं, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दीया उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के समय से मैं राजनीति के माध्यम से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं साडा अध्यक्ष के सवा 2 साल के कार्यकाल से लेकर विधायक से लेकर वर्तमान में मंत्री पद के 4 साल के कार्य के दौरान मैंने जिले की जनता को विकास कार्यों की सौगात दिलाने के साथ-साथ औद्योगिक आर्थिक और अधोसंरचना के विकास कार्यों को भी कराएं हैं

इस दौरान पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों उन्होंने बड़े ही सरगर्भित जवाब दिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डीएमएस में गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाया है और जांच की मांग की है राखड़ के सवाल पर उनका कहना था कि प्रदेश में जहां-जहां पावर प्लांट है वहां राखड़ की समस्या है कोरबा जिले में यह समस्या गहरा गई है एस डैम के लिए संयंत्रों को जमीन नहीं मिल रही है ऐसे में राख को फेंकना एक ज्वलंत समस्या है फिर भी इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने के लिए मैं प्रयासरत हूं मेडिकल कॉलेज के संबंध में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी सुविधा जिले को मिली है जिससे आज क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य लाभ अपनी रही है मेडिकल कॉलेज खोलने का लाभ कोरबा जिले के अलावा पड़ोसी जिले की जनता को भी मिल रहा है वहां से भी लोग उपचार के लिए कोरबा आ रहे हैं,

राजस्व मंत्री ने नए ट्रांसपोर्ट नगर पर हो रही राजनीति के मद्देनजर खुलकर अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि बरबसपुर में नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है तो जिला प्रशासन का नया स्थल चयन करना समझ से परे है, उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जिला प्रशासन द्वारा नए स्थल के चयन पर भी सवाल उठाया और उस पर लगी लोगों की आपत्तियों पर कलेक्टर एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है,