कोरबा। ठंडी का सीजन शुरू होते ही । यहां वहां पिकनिक मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिकनिक की आड़ लेकर कहीं-कहीं जुबानी सक्रियता दिखा रहे हैं। डीडीएम स्कूल के पीछे झाड़ियों में इसी प्रकार की कोशिश हो रही थी। पुलिस के एकाएक पहुंच जाने से यहां खलबली मच गई।
पिछले कुछ दिनों से इस जगह पर जुआरी इकट्ठे हो रहे थे और अपने हुनर को दिखा रहे थे। इस दौरान खाने-पीने की व्यवस्था भी की जाती थी ताकि किसी को संदेह ना होने पाए। पिकनिक की आड़ लेकर जुआ अड्डा संचालित होने की खबर लगने पर पुलिस की पार्टी ने यहां अचानक दबिश दी ऐसे में कई लोग पकड़ में आए। इस चक्कर में उनके सपनों पर पानी फिर गया। नजदीक का ही एक व्यक्ति यहां भोजन तैयार करने के लिए अपनी सेवाएं दे रहा था जिसे किराये पर जुआड़ी लेकर आये हुए थे।जहां शराब के सेवन के साथ जुआ खेल रहे थे जुआ अड्डे पर पुलिस ने नगदी रकम 7 मोबाईल और दो मोटरसाइकिल जब्त किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि डीडीएम रोड स्थित बाँसबाड़ी में पिकनिक की आड़ में जुआ खेलने की सूचना मिली थी इस सूचना पर छापामार कार्यवाही की गई जहां 9 लोगों से 20 हजार रुपये जब्त किया गया है।
इससे पहले चैतुरगढ़ के जंगल सहित कई इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ चलने की जानकारी मिली थी और पुलिस ने कार्रवाई की थी। कोरबा जिले में कई इलाकों के जंगल अपनी विशेषताओं से नह बल्कि जुआ की फड लगने से चर्चित है।