कोरबा।।
जिले के हसदेव नदी में भिलाई खुर्द रेल्वे सायडिंग के समीप नदी किनारे पानी में एक व्यक्ति का शव मिला है। मौत का कारण अज्ञात है,नदी के पानी में डूबने से मौत की आशंका जताई गई है।
कोरबा उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई क्रमांक 1 रेलवे सीडिंग के समीप रविवार की सुबह हसदेव नदी में नहाने गए लोगो ने नदी किनारे शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को हसदेव नदी से बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान खिखराम खलखो मानिकपुर चौंकी छेत्र के कदमहाखार का रहने वाला रूप में हुई है। जो प्रतिदिन के भांति मछली पकड़ने के लिए नदी गया हुआ था। परिजनो का कहना है कि शनिवार की सुबह मछली पकड़ने जानें के नाम से घर से निकाला था। जो शाम को वापस नहीं लौटने पर काफ़ी खोजबीन की गई। सुबह लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि नदी में किसी व्यक्ति की लाश मिली है । जो शिनाख्त करने पर खीखराम खलखो के रुप हुई है। परिजनों ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी है। जो मर्ग कायम पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है प्रथम दृष्टि में पानी में डूबने से मौत की आशंका है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा