कोरबा// शौच के लिए गई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…

482

शौच के लिए गई युवती की संदिग्ध परिस्थिति मौत…


कोरबा।।

कोरबा में रजगामार चौकी अंतर्गत भुलसीडीह गांव में रहने वाली एक युवती की संदीग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है। मृतका सोनिया कंवर अपनी सहेलियों के साथ शौच के लिए गांव से बाहर खेतों की तरफ गई हुई थी,जहां उसकी लाश पाई गई।

पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि मेड़ से गिरने के कारण उसके सिर पर चोट लगणे से उसकी मृत्यु हो गई।

हालांकि यह बात पूरी तरह से सही नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया,कि मर्ग पंचनामा के बाद ही सोनिया की मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।