कोरबा// शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द का…हायर सेकेंडरी में उन्नयन के लिए…जिलाधीश से गुहार…जनप्रतिनिधि समेत ग्राम वासियो ने सौपा ज्ञापन

218

दादर के जनप्रतिनिधि समेत- ग्राम के आम जनता पहुँचे कलेक्टोरेट…शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने की मांग।

 

कोरबा।।

शासकीय हाई स्कूल, दादरखुर्द 2011 से संचालित है । वर्तमान में छात्र-छात्राओं की संख्या 150 है । कक्षा 10 वीं के बाद आगे के पढाई के लिए 7-8 कि.मी. दूर कोरबा शहर के विद्यालयों में जाना पड़ता है । जिसकी दूरी अधिक होने के कारण विद्यार्थी पढाई छोड़ देते है, जो कि हमारा क्षेत्र दादरखुर्द, खरमोरा, ढेलवाडीह एवं आसपास के गाँव वाले बच्चे पढाई हेतु दादरखुर्द आते हैं यहाँ हायर सेकेंडरी स्कूल न होने के कारणमजबूरी में बच्चे शहर में पढाई करते है।

जिसके लिए आज स्थानीय जनप्रतिनिधि मंडल के साथ ग्राम वासियो ने आज कलेक्टोरेट पहुँच कर शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा।


जिसमे उपस्थित- अरुण यादव, पेन लाल, विष्णु पटेल, शमत कुमार, शम्भू राम, भुनेश्वर कुमार, अजित कुमार, करन यादव, अतुल उरांव, रविंद्र यादव समेत अन्य लोग व ग्राम की महिलाएं उपस्थित थे।