कोरबा// शादी का झांसा देकर करता दुष्कर्म : शादी करने से मुकरा : अब चढ़ा पुलिस के हत्थे।

66

कोरबा पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता द्वारा चौकी हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत की कि गेवरा बस्ती कुसमुंडा का रहने वाला संदीप दीवान जुलाई 2022 से पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है और अब शादी करने से इंकार कर रहा है, पीड़िता की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में आरोपी संदीप दीवान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 577/22 धारा 376(2)(ढ) भादवि कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।