कोरबा// राम दरबार में गरबे की धूम : गरबा संगीत की ताल पर लोग झुमते रहे….

120

राम दरबार में गरबे की धूम : गरबा संगीत की ताल पर लोग झुमते रहे….

कोरबा।।

सनातन परंपरा और शास्त्रों में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने से पहले ही श्रद्धालुओं पर मां जगदंबा की भक्ति का रंग चढ़ने लगता है। पर्व के आते ही एक तरफ आकर्षक पूजा पंडाल जगमगाने लगते हैं तो दूसरी तरफ मां दुर्गा की उपासना के साथ डांडिया- गरबा को लेकर युवा उत्साह और जोश से सराबोर नजर आते हैं ।

डांडिया गरबा अपने पूरे शबाब पर।

हर साल की तरह इस बार भी श्री राम दरबार उत्सव समिती द्वारा दशहरा व डांडिया गरबा का आयोजन किया जा रहा है ।नवरात्र के प्रथम दिन से ही युवा डांडिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । डांडिया प्रतिभागियों के लिए समिति द्वारा पूरे 9 दिनों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है । इसके चलते हर दिन प्रतिभागी समान रंग के ड्रेस कोड में बहुत ही आकर्षक नजर आते हैं । बता दें कि समिति द्वारा वेस्टर्न और आपत्तिजनक परिधान को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में ही आना अनिवार्य किया गया है। उधर डीजे पर बजने वाले भक्ति संगीत पर प्रतिभागी चौकड़ी, छकड़ी और जोड़े में डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति दे रहे हैं। इस कार्यक्रम को देखने के लिए पूरा मैदान लोगों से खचाखच भरा होता है ।