कोरबा : मुझसे मिलने क्यों नही आते हो… गुस्साए युवक ने ब्लेड से किया युवती पर हमला…पढ़े पूरी खबर

66

सुबह ही युवक के घर जाकर समझाईश दी। थी किशोरी के पिता ने

कोरबा(Qन्यूज़24)

युवक ने शिकायत करने पर घर मे घुसकर किशोरी के साथ अभद्रता करते हुए ब्लेड से गर्दन पर जानलेवा हमला किया। किशोरी के पिता और मां तथा भाई से भी मारपीट कर ब्लेड से चलाया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थानांतर्गत संजय नगर गुप्ता गली का निवासी संतोष पेशे से वाहन चालक है। 7 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे उसकी दो पुत्रियां मिनीमाता स्कूल घंटाघर की तरफ जा रही थी कि रास्ते में अभय यादव मिला और तुम मुझसे मिलने क्यों नहीं आते हो कहकर धमकाया। दोनों किशोरियों ने घर लौटकर पिता को इसकी जानकारी दी। 8 जनवरी को संतोष साहनी अपनी मां के साथ अभय यादव के घर जाकर उसके पिता कृष्णा यादव और अभय को समझाईश दिए। रात करीब 9.30 बजे संतोष की तीनों पुत्रियां घर पर बर्तन धोकर सिगड़ी में आग ताप रहे थे कि अभय यादव घर की बाउंड्रीवाल से कूदकर भीतर आया और गाली-गलौज कर जान की धमकी देते हुए बड़ी बेटी के गला को पकड़कर सिगड़ी की आग में सिर को डालने लगा और ब्लेड से गर्दन में दो-तीन बार वार किया। चिल्लाने पर संतोष बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसे भी ब्लेड से मारा और पत्नी से भी मारपीट किया। बेटे से भी मारपीट किया। कोतवाली पुलिस ने अभय के विरुद्ध धारा 294, 324, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।