कोरबा// बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली छात्रा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम..पीछे छोड़ गई कई सवाल…पढ़े पूरी खबर

223

बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली छात्रा ने तोड़ा दम….

कोरबा।।


आईसीयू में भर्ती छात्रा को तमाम कोशिशों के बावजूद बचाया नहीं जा सका और आखिरकार छात्रा की सांसे थम गई,

पीछे छोड़ गई अनेक सवाल…सवाल परिजनों के लिए,

सवाल पुलिस के लिए…

कि आखिर रोजाना की तरह सुबह घर से पढ़ने स्कूल निकली छात्रा के साथ ऐसा क्या हुआ कि शाम को वह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ मिली..

दरअसल कोरबा के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत 12वीं की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा खून से लथपथ पड़ी मिली थी। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां लगातार चले इलाज के बाद भी उसकी जान नही बचाई जा सकी और उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाला ग्रामीण अपनी पत्नी के साथ उसके इलाज के लिए बिलासपुर गया था। उसकी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। शाम करीब 5 बजे ग्रामीण जब वापस घर लौटा तो उसकी बेटी स्कूल से नहीं लौटी थी। एक व्यक्ति ने ग्रामीण को पानी टंकी के पास बुलाया, जहां बाउंड्री के भीतर छात्रा खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

ग्रामीण ने अपनी बेटी को तत्काल इलाज के लिए हरदीबाजार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया। यहां आईसीयू में रख छात्रा का उपचार शुरू किया गया, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नही हो सका। अंततः उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मामले में पुलिस तह तक जाने लगातार जांच पड़ताल कर रही थी, अब पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है।