कोरबा// प्यार के प्रस्ताव को ठुकराने पर….युवती पर किये गए हमले….केआरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

52

कोरबा।

जिले कुछ दिनों पहले एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी थी। उसी घटना से एक और खबर सामने आई है जिले के तुमान गांव में युवती के गले पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा 25 27 आर्म्स एक्ट की धारा भी इस मामले में जोड़ी गई है। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुमान गाव मैं 26 दिसंबर को यह घटना हुई थी जिसमें जांजगीर-चांपा जिले के धनपुरी के रहने वाले युवक चंद्रेश कंवर के द्वारा यहां पहुंच कर एक युवती के गले पर चाकू से हमला कर दिया गया था।

युवती के बताए मुताबिक वह अपनी सहेलियों के साथ मड़ई मेला देखने जा रही थी तब यह घटना हुई। बताया गया कि डेढ़ वर्ष पहले युवक से बातचीत बंद हो गई थी और उसने बौखलाहट में आकर उस पर हमला किया। युवती को कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है। इधर इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज दिया है। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ 25, 27 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चंद्रेश कवर के द्वारा कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपडेट किया गया था और उसमें लिखा था कि अब तो तू मरेगी। इससे स्पष्ट होता है कि आरोपी इरादे कितने खतरनाक थे। यह बात अलग है कि कोरबा जिले में वर्ष 2021 के मुकाबले इस वर्ष महिला संबंधी अपराधों में कुछ कमी दर्ज हुई है।