कोरबा// डीएवी जेंजरा के अश्विन निषाद ने क्वालीफाई किया JEE ……..

165

डीएवी जेंजरा के अश्विन निषाद ने क्वालीफाई किया JEE ……..

कोरबा-कटघोरा।।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा JEE परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा के अश्विन निषाद जो कि 12 वीं ( विज्ञान संकाय ) के छात्र है। अपने प्रथम प्रयास में ही 98.7 प्रर्सेंटाइल के साथ जी JEE एडवांस के लिए पात्र हुए हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजरेखा शुक्ला एवं शिक्षकों ने उनकी सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और कहा है कि उनकी इस सफलता से दूसरे छात्र – छात्राओं को भी प्रेरणा मिली है । इस चरण के पश्चात् अश्विन अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिले के लिए JEE एडवांस का आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।